आत्मीय परिजन ...
जय गुरुदेव॥
आज दिनांक १२ जून एकादशी के पावन पर्व पर स्वयं गुरुदेव एवं गुरुमाता हमारे घर पधारे , नालासोपारा नगरवासी
धन्य हो गए।
गुरुदेव एवं माताजी की चरण पादुकाए समग्र महारास्त्र राज्य का भ्रमण करते हुए नालासोपारा शक्तिपीठ आ पहुची। जिसके दर्शन का लाभ अनेक भक्तो ने लिया । आदरणीय श्री अशोक धोकेजी एवं उनके सहयोगी भाइयो का स्वागत हमारे वरिष्ट आदरणीय श्री दुबेजी ने किया। श्री धोकेजी ने कार्यकर्ताओ को उद्बोधित कर उनमे नया जोश भर दिया । आजका यह दिन हमारे लिए पर्व से काम नहीं था । हम सहह्रदय आभार व्यक्त करते है।
आपकी सेविका बहन...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें