रविवार, 21 अगस्त 2011

भ्रष्टाचार विरुद्ध अन्ना के साथ आन्दोलन




आत्मीय परिजन,
आज दिनांक २१ अगस्त रविवार .......

मित्रो आज हमारा देश एक ऐसे परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है जिसकी भविष्यवाणी हमारे गुरुदेव ने पहेले से ही कर दी थी, जिसतरह से जन जाग्रति दिखाई दे रही है वैसा आज ६४ साल के बाद दिखाई पड़ रहा है, यह सब एक अदना से इन्सान के वजह से हुआ है, वह महात्मा का नाम है श्री अन्ना हजारे जी, अन्ना जी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो आन्दोलन छेड़ा है उससे देश का बच्चा बच्चा जाग गया है ।
हमें गर्व है मित्रो की हम इस आन्दोलन में सहभागी है , आज दिनांक २१ -८-२०११ के रोज़ श्री अन्ना जी के समर्थन में हम सब गायत्री परिवार नालासोपारा के कार्यकर्ता ओ ने एक दिन का अनशन रखा था , और श्री अन्ना जी के स्वास्थ्य रक्षा हेतु दीप यज्ञ का आयोजन किया , गायत्री मंत्र और महा मृत्युंजय मंत्र की आहुति दे कर सुक्ष्म जगत से आनाजी के स्वास्थ्य वृद्धि एवं आत्मबल वृद्धि के लिए प्रार्थना की गयी ।
इस यज्ञ में भरी संख्या में जनता का समर्थन मिला , हमारी इश्वर से प्रार्थना है की वह सरकार को सदबुद्धि दे और भ्रष्टाचार को मिटाने एक सशक्त लोक पल बिल मंजूर करे .....

जय गुरुदेव......भारत माता की जय.....वन्दे मातरम.....!!!!!!!!!!!!!!!!!!!






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें