मंगलवार, 21 सितंबर 2010





आत्मीय परिजन...........

नालासोपारा क्षेत्र के सेंट्रल पार्क मित्र मंडल द्वारा सार्वजनिक गणेशोत्सव का आयोजन किया है, मंडल के कार्यकर्त्ताओ के सहयोग से आज दिनांक २१--२०१० के पावन दिवस दीप यज्ञ का आयोजन किया गया जिसका बहु संख्या में लोगो ने लाभ लिया । नालासोपारा शक्ति पीठ के परीवाजक श्री इंगले बाबूजी ने मंच संचालन किया।

श्री इंगले बाबूजी ने सारा संचालन यहाँ की स्थानिक मराठी भाषा में किया जिससे यहाँ की जनता में काफी प्रभाव पड़ा । बाबूजी ने नशा उन्मूलन और जन जाग्रति पर विशेष उद्बोधन दिया । गायत्री मंत्र के जीवन पर प्रभाव और गुरुदेव के कार्यो को इतनी अच्छी तरह से समजाया जिसके परिणाम यहाँ काफी लोगो ने अपने अपने क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रम कराने का निमंत्रण दिया है।

दीप यज्ञ के माध्यम से हजारो लोगो में अगर एक व्यक्ति भी गायत्री को अपने जीवन में उतरता है तो हम नालासोपारा वासी समजते है की हमारा यज्ञ सफल हुआ, गुरुदेव का कार्य सफल हुआ। हमारी भारत के परिजनों और कार्यकर्ताओ से विनती है की इसी तरह दीप यज्ञ की श्रुंखला चलाई जाये, प्रत्येक दिन अपने विस्तार के एक घर में दीप यज्ञ कराने की योजना बनायीं जाय , पहले सार्वजनिक रूपसे बाद में उस विस्तार में घर घर में दीप यज्ञ कराने से सारा विस्तार यज्ञमय हो सकता है ,और सताब्दी वर्ष तक एक शहर यज्ञमय हो सकता है. हम गुरुदेव के सताब्दी वर्ष के लक्ष को प्राप्त कर सकते है ।

जय गुरुदेव............
आपकी सेविका बहन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें