रविवार, 19 सितंबर 2010





आत्मीय परिजन......
जय गुरुदेव....
लिखते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है की आज दिनांक १९ -९-२०१० के रोज ठाणे शहर स्थित जवाहर नगर के निवासिओ के एकता मित्रमंडल के कार्यकर्त्ता गण ने सार्वजनिक गणेशोत्सव का आयोजन किया है । इस उत्सव के उपलक्ष में हमारी वरिष्ठ श्री शांति माता तिवारीजी ने ५ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया । जिसका जवाहर नगर के सभी नागरिको ने लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन हमारे शक्ति पीठ के परिबजक माननीय श्री इंगले बाबूजी ने किया । शांति माताजी ने गायत्री मंत्र के लाभ एवं सामान्य जनता को जप विधि के बारे में उद्बोधन किया । लोगो को छोटी छोटी बातो में समजाया गया की कैसे हम हमारे बच्चो को अच्छे गुण संस्कार दे और बच्चो से गायत्री मंत्र का जप करवाये । लोगो ने बड़े भावुक होके सुना और संकल्प लिया की अपने बच्चो को दिवस में ३ वक्त गायत्री मंत्र का जप करवायेगे । हम एकता मित्र मंडल के आभारी है की उन्होंने हमें यह गुरु कार्य करने का मौका दिया ।
आपकी सेविका बहन .......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें