बुधवार, 15 सितंबर 2010
आत्मीय परिजन...............
जय गुरुदेव.............
गणपति बाप्पा मोरया................
जैसे की आप जानते है सारे भारत वर्ष में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़ी भक्ति से मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र में श्री लोकमान्य तिलक जी ने इस पर्व को सार्वजनिक रूप दिया था। आज यह पर्व भारत वर्ष में मनाया जाता है।
हमारे नालासोपारा में bhi यह पर्व मनाया जा रहा है ।
इस पर्व में हमारे वरिष्ठ श्री सुरेन्द्र नाथ दुबे जी ने सार्वजनिक गणपति के पंडाल में दीप यज्ञ का आयोजन किया था ,जिसका लाभ बहु संख्या में लोगोने लिया। यज्ञ का संचालन शांतिकुंज से नियुक्त परीवाजक भाई श्री
हेमराज भाई ने किया । श्री सुरेन्द्रनाथ दुबे जी एवं श्री कृष्ण कान्त द्विवेदी जी ने जन्म शताब्दी महोत्सव के बारे में उद्बोधन किया और लोगो को जन्मशताब्दी उपलक्ष में अन्न एकत्रित करने को प्ररित किया । कार्यक्रम सफल रहा ज्ञान रथ से गुरुदेव के प्रस्दी का वितरण किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें