मंगलवार, 14 सितंबर 2010
आत्मीय परिजन .......
आज दिनांक १४ -९-२०१० के दिन जो हिंदी दिवस के नाम से जाना जाता है, गायत्री शक्तिपीठ में कवि संमेलन का आयोजन किया गया। हमारे गायत्री परिवार के कार्यकर्ता भाई श्री जवाहर गुप्ता ( जोनपुरी ) के अथाग प्रयत्न से कार्यक्रम सफल रहा। भाई श्री जो स्वयं एक कवि है और अच्छे गायक है ऐसे बहुमुखी प्रतिभावान और समाज सेवी जवाहरजी के हम अत्यंत आभारी है , जिन्हों ने हिंदी दिवस के उपलक्ष में ऐसा सुन्दर कार्यक्रम किया । निम्न लिखित युवा कविगणों ने अपनी अपनी रचना सुनाई।
१) श्री जवाहर गुप्ता (जोनपुरी )
२)श्री प्रदीप मिश्र
३)श्री मुरलीधर मोर्य
४)श्री कर्जन गुप्ता
५)श्री हेमराज धनोड़े
कार्यक्रम की सफलता हमारा उददेश नहीं है परन्तु राष्ट्र भाषा हिंदी का गौरव हमारे जन जन में प्रस्थापित हो और दिन प्रतिदिन रास्ट्रीय एकता में बढोती हो । हम इन युवा कवियों के आभारी है जो आज भी हिंदी भाषा की सेवा कर रहे है , एवं अपनी कल्पना से हिंदी को शृंगारित कर रहे है ।
आपकी सेविका बहन
तरुलता निलेश पटेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें