रविवार, 22 अगस्त 2010

आत्मीय परिजन,

लिखते हुए बड़ा आनंद हो रहा है की आज दिनांक २२/८/२०१० रविवार के रोज हमारे नालासोपारा स्थित संतोष भुवन सीताराम नगर , घनश्याम चाल में भव्य दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय संस्कृति सुरक्षा मंडल द्वारा किया गया। मंडल के अध्यक्ष श्रीमान पुरुषोत्तम भाई मोर्या एवं कार्यकर्त्ता गण श्रीमान श्यामनारायण भाई ,श्रीमान लाल बहादुरजी ,श्री राम रतन जी के प्रयास से कार्यक्रम सफल रहा।
शक्ति पीठ नालासोपारा के कार्यकता भाई श्री कृष्ण कुमार यादव (किशन भाई ) के अतुलनीय प्रयास से गायत्री परिवार का प्रचार प्रसार बहोत अच्छी तरह से हुआ, मै भाई श्री किशन भाई की अत्यंत आभारी हु की हमें कार्यक्रम में बुला कर गुरुकार्य करने का मौका दिया ।
गायत्री शक्ति पीठ नालासोपारा से श्री के .के द्विवेदी जी , श्री मनुभाई लाठिया , श्रीमती कुसुम बहन वैष्णव, श्रीमती murti बहन गुप्ता की उपस्थिति रही। दीप यज्ञ का संचालन शक्ति पीठ के परीवाजक श्री इंगले जी ने किया ,श्री के के द्विवेदीजी के ज्ञान रथ से पुस्तक वितरण भी अच्छा हुआ ।
हमें इस कार्यक्रम में सम्लित करने के लिए मै भारतीय संस्कृति सुरक्षा मंडल ,श्री किशन भाई एवं श्री परमिंदर सिंह जी की अत्यंत आभारी हु ....

जयगुरुदेव..........
आपकी सेविका बहन
श्रीमती तरुलता निलेश पटेल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें