


आत्मीय परिजन .....
दिनांक २२ जून निर्जला एकादशी के शुभ पर्व पर गायत्री परिवार ट्रस्ट नालासोपारा द्वारा वसई एवर शाइन सिटी स्थित शक्ति धाम कृष्ण मंदिर में दीप यज्ञ संपन किया गया जिसमे सो से अधिक महिलाये दीप यज्ञ में सहभागी हुई । दीप यज्ञ का आयोजन एवर शाइन सिटी महिला मंडल द्वारा किया गया । मंडल की संचालिका श्रीमती शांता माँ तिवारी के प्रयास से साहित्य वितरण भी अच्छी तरह से हुआ ।
हमारे आदरणीय श्री नारायण भाई पटेल बाबूजी ने गुरुदेव के विचारो एवं शताब्दी वर्ष के कार्यो के बारे में उदबोधन किया ।
आपकी सेविका बहन
श्रीमती तरुलता पटेल
(मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी गायत्री परिवार ट्रस्ट नालासोपारा )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें