रविवार, 13 जून 2010


जय गुरुदेव.....
आत्मीय परिजन,
सहर्ष यह कहते हुए बड़ा आनंद हो रहा है की हमारे मुंबई जिले के प्रमुख श्री मनु भाई पटेल एवं श्री बंसी लाल दवे भाई जी ने दिनांक १२-६-२०१० और १३-६-२०१० के रोज़ नेशनल हाई वे क्रमांक ८ पर स्थित क्रिष्णा रिसोर्ट में गोष्ठी का आयोजन किया था।
शांतिकुंज से आये हुए हमारे वरिष्ठ प्रतिनिधि श्री कालीचरण बाबूजी , श्री पारधी बाबूजी, श्री विनोद बाबूजी और श्री रामभवन पटेल बाबूजी गोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का प्रतिनिधित्व किया और सताब्दी वर्ष के उपलक्ष में हमें अमूल्य मार्गदर्शन दिया।
दो दिनों तक इन महापुरुषों के सानिध्य में रह कर, और आने वाले वर्षो के कार्यो का मार्गदर्शन पाकर हमारे सारे कार्यकर्ताओ में नया जोश और उत्साह भर गया।
मुझे इन महानुभावो का स्वागत करने का अमूल्य अवसर दे ने के लिए मै श्री मनु भाई पटेल की अत्यंत आभारी हु। इस आनंद की अभिव्यक्ति मै शब्दों में नहीं कर सकती लेकिन मुझे सोपे गए कार्य को पूरा करके जरुर करुँगी।
हमारे नालासोपारा क्षेत्र से २० कार्यकर्ता इस गोष्ठी में सम्लित हुए । नालासोपारा के सारे कार्यकर्ता और परिजन गुरुदेव के शताब्दी वर्ष समरोह में कोई भी कार्य और सहयोग के देने के लिए उत्साहित एवं वचनबद्ध है।
आप की सेविका बहन
श्रीमती तरुलता पटेल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें