रविवार, 10 अप्रैल 2011
लोकपाल आयोग विजय यात्रा
आत्मीय परिजन ......
जयगुरुदेव ......
लिखते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है की माननीय अन्नाजी के आमरण अनशन से हार कर केंद्रीय सरकार ने लोकपाल आयोग को मंजूरी दे दी है । इस आन्दोलन को भारतकी जनता का खूब समर्थन मिला था । गायत्री परिवार ने भी अन्नाजी का समर्थन किया था । माननीय अन्नाजी के साथ गायत्री परिवार के ९००० शाखाओसे लाखो परिजनों ने अनशन किया, इस आन्दोलन के आगे सरकार को ज़ुकना पड़ा और ४० वर्षो के बाद लोकपाल आयोग को मंजूरी मिली । यह भारतीय जनता की सब से बड़ी जित है ।
इस विजय को मानाने के लिए दिनांक ९-४-२०११ के रोज़ नालासोपारा शाखा ने विजय यात्रा का आयोजन किया जिसमे विश्व हिन्दू परिषद् , भारत स्वाभिमान , व्यापारी संघ , ब्रह्मा कुमारिज के कार्यकरताओ ने सम्मलित हो कर सहयोग दिया , यात्रा नालासोपारा शक्तिपीठ से निकलकर नालासोपारा रेलवे स्टेशन तक करीबन ३ किलोमीटर की दूरी तय कर सम्प्पन की गयी , जिसमे लोगोने बड़े हर्ष के बहु संख्या में सहयोग किया .....
आपकी सेविका बहन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें