सोमवार, 3 जनवरी 2011


आत्मीय परिजन...

जय गुरुदेव....
कहते हुए हर्ष हो रहा है की हमारे नालासोपारा परिसर में गुरुदेव का कार्य युद्ध गति से आगे बढ़ रहा है । कार्यकर्त्ता ओ का उत्साह बुलंदी को छू रहा है । हमारे क्षेत्र में १७/१२/२०१० के शांति कुंज हरिद्वार के द्वारा रास्त्र जागरण दीप यज्ञ संपन होने के बाद हमारे कार्यकर्त्ता ओ ने इस प्रकार के दीप यज्ञ की श्रुंखला अपने स्तर पर चालू रखने का संकल्प लिया है । और इसी के चलते दिनांक २/१/२०११ के शुभ दिवस शिर्डी नगर , नालासोपारा (पूर्व) में राष्ट्र जागरण दीप यज्ञ का आयोजन हुआ । दिनांक २२/१२/२०१० से ही शिर्डी नगर में प्रचार एवं लोगो से लघु अनुष्ठान करवाना चालू करदिया गया । परिणाम स्वरुप १० नए दम्पतिओने गायत्री मंत्र लेखन अनुष्ठान कर दीप यज्ञ में सम्मिलित हुए एवं करीबन ५०० नए लोग सम्मिलित हुए । करीबन 51बच्चो का विद्या आरम्भ संस्कार हुआ, एवं २ पुसवन संस्कार हुआ । और कई लोगो ने आने वाली वसंत पंचमी के दिन शक्ति पीठ में आकर गुरु दीक्षा एवं यज्ञोपवित धारण करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम का आयोजन बहन अंजू गुप्ता द्वारा किया गया ।
मंच सञ्चालन श्री संजय जैस्वालजी ने किया एवं मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य श्री जीमूर्ति जी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम भव्य रहा ।
इस योजनामे हर महीने अलग अलग परिसर में अपने स्तर पर गुरुदेव का प्रचार किया जायेगा लोगो को गायत्री मंत्र लेखन के रूप में लघु अनुष्ठान करवाया जायेगा । और इस जाग्रति यज्ञ की पूर्णाहुति के रूप में इस प्रकार का राष्ट्र जागरण दीप यज्ञ आयोजित किया जायेगा।

गुरुदेव हमें इस कार्य में सहायता प्रदान करे..........

आपकी सेविका बहन
श्रीमती तरुलता पटेल।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें