गुरुवार, 7 अक्टूबर 2010




आत्मीय परिजन.....
जयगुरुदेव .....
दिनांक ७/१०/२०१० पितृ पक्ष के अमावस्या के रोज गायत्री शक्तिपीठ नालासोपारा में सामूहिक श्राद्ध तर्पण किया गया, जिसमे बहु संख्या में लोगो उपस्थित होकर श्राद्ध तर्पण किया ,कार्यक्रम का सञ्चालन भाई श्री हेमराज भाई,श्री इंगले बाबूजी एवं श्री भार्गवजी ने किया ।
इसी तरह हर अमावस्या एवं पूर्णिमा के दिन श्राद्ध तर्पण करने की व्यवस्था शक्तिपीठ में की गयी है । परिजन जिसका लाभ ले सकते है।

जय गुरु देव ......
i

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें