आत्मीय परिजन एवं वरिष्ठगण ,
हम सब जानते है की हमारे परम पूज्य गुरुदेव ऋषि श्रेष्ठ पंडित राम शर्मा आचार्य जी की जन्मशताब्दी महोत्सव की पूर्णाहुति तिन वर्षो तक मनाई जाएगी , और इस अलभ्य अवसर के उपलक्ष में हमारे युवा प्रज्ञा मंडल ने इस महापुर्नाहुती को हर साल 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ महायज्ञ का आयोजन कर मना ने का संकल्प लिया था, पिछले साल की तरह इस साल भी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए इस महा यज्ञ का आयोजन किया गया जिसकी महा पूर्णाहुति आज दिनांक 4/11/2012 के पावन दिन संपन होगी, दीपावली के शुभ पर्व के प्रारंभ में नकारात्मक उर्जा को निकल कर अध्यात्मिक उर्जा से हमारे नालासोपारा क्षेत्र को नवपल्लवित करने ने हेतु इस महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमे कई भावनाशिलो ने अपना अनुदान दे कर हमें कृतघ्न कर दिया , युवा प्रज्ञा मंडल इन सब भाइयो एवं बहनों का आभारी है .
इस आयोजन का सञ्चालन श्री विजय काबरा जी , श्री बालकृष्ण लिपारे , श्री बल कृष्ण मालपानी और श्री घनश्याम डोढीयाजी ने किया, श्री काबराजी ने प्रचंड वक्तव्य एवं उद्बोधन के द्वारा नालासोपारा के परिजन एवं कार्यकर्ता में नया उत्साह भर दिया , साक्षात् गुरुदेव की वाणी इनके मुख से सुन हम धन्य हो गए , मुख्य अतिथि के रूप में हमारे मुंबई ज़ोन की पूजनीय आशा दीदी जी की उपस्थिति से कार्यक्रम में नया प्राण अवतरित हो गया, ऐसे महानुभावो के संसर्ग से हमें नयी चेतना एवं गुरु कार्य को दुगनी गति से करने की प्रेरणा मिली है और हम इसे करने के लिए संकलिप्त है, गुरुदेव अपने इस कार्य को सफलता प्रदान करेंगे ऐसा हमें विश्वास है ...........
आपकी सेवीका बहन
तरुलाता पटेल
जय गुरु देव ......................
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें